ਹੁਣੇ ਹੁਣੇ

टीम युवा क्लब गुमजाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा बाइक महारैली निकाली

 


अबोहर, 16 अगस्त। 

टीम युवा क्लब गुमजाल द्वारा 14 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ऐतिहासिक तिरंगा बाइक महा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के युवा, बुजुर्ग, अपने-अपने बाइक, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। जिससे इसकी भव्यता और ज्यादा बढ़ गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई उस्मान खेड़ा से होते हुए पंजाब राजस्थान बॉर्डर पर स्मापन हुआ। युवाओं में तिरंगा रैली और इस बार 15 अगस्त को लेकर अलग ही उत्साह था। भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस बार सभी देश वासियों से अपील की है कि हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा, जिसमें सभी ने भाग लिया और इस स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक बना दिया।

No comments