ਹੁਣੇ ਹੁਣੇ

नहर मे आया करीब 40 फुट का कटाव, खेतों में घुसा पानी, फसलों को नुकसान

 


अबोहर, 15 जनवरी। अबोहर के वरियामखेडा के निकट कल देर रात रामसरा माईनर मे करीब 40 फुट का कटाव आ गया जिससे आसपास के करीब 50 एकड भूमि जलमग्र होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है वहीं नहरी विभाग ने नहर को बांधने का काम शुरू करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामसरा माईनर में कल देर रात करीब 40 फुट का कटाव आने से नहरी पानी फसलों में घुस गया जिससे किसानों की फसलें तबाह हो गई वहीं बताया जाता है कि नहर पर बने पुल को भी इस कटाव से नुकसान पहुंचा है। यहां के किसानों ने बताया कि पीछे के कुछ किसानों द्वारा नहर के मोघे बंद कर दिए जाने से नहर में पानी ओवरफलो हो गया जिससे नहर में कटाव आया है, जिसे नहरी विभाग शीघ्र बांधने का काम शुरू करवाए।

इधर इस बारे में विभाग के एसडीओ जसविंदर सिंह विरक ने बताया कि कल देर रात ही उन्हें किसानों ने नहर में कटाव आने की सूचना मिली तो उन्होंने मेन हैड से पानी बंद करवा दिया है, यह कटाव किसानों द्वारा नहरी मोघे बंद किए जाने से आया है, पानी कम होते ही नहर को बांधने का काम शुरू करवाया जाएगा।

No comments