जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो फाजिल्का द्वारा 11 मार्च को प्लेसमेंट कैंप 12वी पास करें संपरक
फाजिल्का 9 मार्च
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती वैशाली के मार्गदर्शन में जिला प्लेसमेंट अधिकारी श्री राज सिंह ने बताया कि जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो फाजिल्का द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए मंगलवार 11 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप में विजय राज जिंदल कंपनी के लिए रिकवरी एजेंट बैंकिंग सेक्टर के 25 पदों पर तथा यूलिवो फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्राइवेट कंपनी के लिए असिस्टेंट एवं सीनियर मैनेजमेंट पदों पर 40 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है! विजय राज जिंदल कंपनी के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आयु 18-35, वेतन अधिकतम 11,000 रुपये तथा नौकरी का स्थान फाजिल्का व अबोहर होगा। इसी प्रकार, यूलिवो फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्राइवेट कंपनी के लिए, उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं या उससे अधिक, आयु 21 से 35 वर्ष, वेतन 13 हजार से 26 हजार के बीच और नौकरी का स्थान फाजिल्का और अबोहर होगा! उन्होंने बताया कि आवेदक को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
No comments