ऊधम एनजीओ टीम ने शहीदों की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया
अबोहर, 16 अगस्त।
ऊधम एनजीओ टीम अबोहर द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर शहीदों की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर जोनी सिंगला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव बारे और देश को आजाद करवाने के लिए शहीदों की कुर्बानियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर ऊधम एनजीओ अबोहर के इंचार्ज संदीप कंबोज द्वारा शहीदों की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया गया और नौजवानों को संदेश दिया गया कि नशों से दूर रह कर ज्यादा से ज्यादा खेलों से ग्राउंड से जुड़े। हवा को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इस मौके पर मीनू शर्मा, नेहरू केंद्र के नेशनल वॉलंटियर राधेश्याम, एडवोकेट मंजू, परमिंदर सिंह, जसवी आदि मौजूद थे।

No comments