ਹੁਣੇ ਹੁਣੇ

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

 


बठिंडा 2 दिसंबर

 बठिंडा के गोनियाना रोड पर सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई 

  मिली जानकारी के मुताबिक excise विभाग में तैनात अधीक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बठिंडा के गोनियाना रोड पर हुई, जहां जन सहारा कार्यकर्ता और पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, मृतक की जेब से मिले आईडी कार्ड से व्यक्ति की पहचान बेंतर सिंह पुत्र जलौर सिंह निवासी गांव अबलू कोटली जिला श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है।

No comments