कन्या स्कूल ने तहसील स्तर पर 4 पुरस्कार जीते
अबोहर
सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल ने तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चार पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
जानकारी देते हुए स्कूल के मीडिया इंचार्ज अध्यापक अमित बतरा ने बताया कि उन्हीं के नेतृत्व में टीचर क्लब की ओर से निकटवर्ती गांव दौलतपुरा के सरकारी मिडल स्कूल में आयोजित तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में चार पुरस्कार जीता स्कूल का नाम रोशन किया है। पेंटिंग प्रतियोगिता में 11वीं की छात्रा प्रेरणा ने प्रथम पुरस्कार जीता भाषण प्रतियोगिता में 12वीं की भूमिका शर्मा ने दूसरा पुरस्कार जीता। ग्लोरिया ने लेख लेखन में व हरनीत ने कविता उच्चारण में सांत्वना पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। एस एल ए मैडम निर्मल का भी सहयोग था। प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता बिलंदी ने छात्राओं की इस सफलता पर गाइड अध्यापक अमित बतरा व विजेता छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विजेता छात्राओं को जिला भाषा अफसर भूपेंद्र उतरेजा, बीपीईओ खुईयां सरवर सतीश मिगलानी, गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह सिद्धू, प्रधान टीचर क्लब प्रिंसिपल सुखदेव सिंह गिल, बीएम हनुमीत नेहरा, बीएम अशोक फुटेला, इंचार्ज संजीव गिलहोत्रा, बीएम पवन कुमार, रिटायर्ड लैक्चरार राकेश रहेजा, अध्यापक दीपक कंबोज सहित अन्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन पंजाबी अध्यापिका मनदीप कौर के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में तानिया मनचंदा, कश्मीर लूना, विजयंत जुनेजा, कमीकर सिंह व विशाल भठेजा ने सहयोग दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिला भाषा विभाग की ओर से आयोजित कई प्रतियोगिताओं में अध्यापक अमित बतरा के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं में 10 पुरस्कार जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया था।
No comments