अबोहर, 16 अगस्त। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष में गांव चूहड़ीवाला धन्ना के पंचायत घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिसमें ग्राम की संपूर्ण पंचायत एवं गांववासी उपस्थित थे। इस शुभ अवसर पर गांव के साल 2022 में सरकारी नौकरी पर नवनियुक्त 45 नौजवानों को ग्राम पंचायत चूहड़ीवाला धन्ना की तरफ से उनकी सफलता प्राप्ति के लिए सम्मानित किया गया। इन नौजवानों ने अपनी सफलता से अपने मां-बाप, परिवार और अपने गांव का नाम खूब रोशन किया है। इन नौजवानों में एक जिलेदार (जल स्रोत विभाग), एक एसडीओ (जल स्रोत विभाग), 8 पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल (चार लड़कियां एवं चार लड़के), 22 ईटीटी अध्यापक (14 लड़कियां एवं 8 लड़के), एक वार्ड अटेंडेंट, 2 जूनियर इंजीनियर पंचायती राज विभाग एवं जल स्रोत विभाग, 3 एसएससी जीडी कांस्टेबल, 3 सहायक सब स्टेशन अटेंडेंट एवं 4 सहायक लाइनमैन (पंजाब राज बिजली बोर्ड), एक इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन (ट्यूबल कॉर्पोरेशन) शामिल है। ग्राम पंचायत इन सब के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इसके साथ-साथ आजादी महा उत्सव हरियाली के तौर पर भी मनाया गया। गांव में लगातार पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। गांव के हर सरकारी परिसर शिव भूमि सरकारी स्कूल आदि जगह पर पेड़ लगाए जा रहे हैं और आज भी सभी को गांव में पौधे बांटे।
आजादी दिवस पर गांव चूहड़ीवाला धन्ना का नाम रोशन सरकारी नौकरी पर नियुक्त होने वाले 45 नौजवानों को सम्मानित किया
Reviewed by sidhu
on
August 16, 2022
Rating: 5
No comments