अबोहर में हुए राशन कार्ड घोटाले की जांच का मंत्री ने दिया आश्वासन
विधायक संदीप जाखड ने लगाये थे गंभीर आरोप
अबोहर 29 नवम्बर: विधायक संदीप जाखड द्वारा अबोहर में हुए स्मार्ट राशन कार्ड घोटाले का कथित मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाते हुए आरोप लगाया कि खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने घर बैठे गरीबी रेखा से नीचे का जीवन बिताने वाले लगभग 1600 परिवारों के कार्ड बीते वर्ष रद्द कर दिये थे।
उन्होने कुछ फोटो पेश करके सनसनी फैला दी जिनसे संकेत मिलता है कि कार कोठी व जायदाद के मालिक कुछ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड सरकारी माप दंड का उल्लंघन करते हुए बना दिये गये।
इसका संज्ञान लेते हुए खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आश्वासन दिया कि इस मामले की गंभीरता से जांच करवाई जायेगी। विधायक ने नई कृषि नीति निर्धारित करने से पहले विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि किसान संगठनों को अपना दृष्टिकोण पेश करने की अनुमति दी जाये ताकि उनकी समस्याओं का स्थायी रूप से समाधान हो सके।
No comments