ਹੁਣੇ ਹੁਣੇ

सरकारी सीनियर सैकेंडरी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



कार्यक्रम में 7 न्यायाधीश भी हुए शामिल



अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर एसडीएम आकाश बांसल मुख्य मेहमान के तौर पहुंचे। उनके साथ डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, तहसीलदार मनिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अबोहर जगसीर सिंह, नायब तहसीलदार सीतोगुन्नो अविनाश चंद्र भी मौजूद थे। इस अवसर पर आम पार्टी के अबोहर हल्का प्रभारी दीप कम्बोज, बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, पंकज नरूला के अलावा अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अनीश गोयल, न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम सीजीएम हरप्रीत कौर, सोनिया गोयल विशेष तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। एसडीएम आकाश बांसल ने तिरंगा फहरा कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। एसडीएम आकाश बांसल ने कहा कि दुतारांवाली व गांव खुब्बन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेंं स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए क्लीनिक खोले गए हैं। इससे दोनों गांवों के साथ-साथ आस-पास के गांवों को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा और भी कई योजनाएं शुरू की गई हैं जिससे लोगों को लाभ पहुंचेंगा। इस मौके पर डीएवी स्कूल की छात्रा-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।

No comments