ਹੁਣੇ ਹੁਣੇ

संदीप जाखड़ के नेतृत्व में अबोहर के सभी एथलीट्स ने इंडिपेंडेंस रन में लिया हिस्सा



स्वतंत्रता- स्वच्छता -स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हमे हर सम्भव प्रयास करने चाहिए- संदीप जाखड़

अबोहर। आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत अबोहर के संयुक्त एथलीट्स संघठनो द्वारा आयोजित इंडिपेंडेंस रन का आयोजन आभा स्केयर मार्किट में किया गया । इस रन का नेतृत्व विधायक सन्दीप जाखड़ ने किया उन्होंने संव्य तिरँगा लेकर तीन किलोमीटर की दौड़ लगाई। संदीप जाखड़ ने कहा कि हमे यह आजादी एंव स्वास्थ्य बड़ी मशक्कत से प्राप्त हुआ है हमे दोनों को संभालने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए।  यह रन आभा स्केयर से शुरू होकर मेजर सुरिन्द्र चौक, गऊशाला रोड़, रेलवे रोड़, वीर हकीकत राय रोड़ से मुख्य सर्कुलर रोड़ से वापिस आभा स्केयर पर समाप्त हुई।
 इस रन में फ़िनलैंड में भारत का नेतृत्व करने वाले रजत पदक विजेता लखविंदर सिंह लख्खा ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इस रन में अबोहर के 100 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया ।  जिनमे से मुख्य मास्टर एथलीट पुष्पिंदर बराड़, डॉ राकेश सहगल इत्यादि शामिल हुए। इस रन में दीपक बंसल अपनी अबोहर फिटनैस लवर्स की टीम, गोगी अपनी अबोहर रणनर्स टीम, प्रवीण कम्बोज अपनी दीवान खेड़ा टीम , अमित अपनी यूथ फाउंडेशन टीम, कुलदीप सोनी अपनी जुडो टीम, शंकर अजीमगढ़ अपनी युवा टीम, प्रितपाल सिंह अपनी पेडलर्स क्लब टीम, मनु गोदारा अपनी जिम की टीम सहित शामिल हुए इस रन में परमपाल सिंह, जगदीश खोड़, अनिल सियाग, राजन सिंह, अतिंदर तिन्ना, रवि चौधरी, पुष्पा कांटीवाल इत्यादि ने हिस्सा लिया इस रन को आयोजित करने में टीम एस जे के मानक शाह, राजू जी, लवली सिंह, आदेश ठाकुर ,डॉ मुकेश, अमित सिंगला,नीरज वर्मा, ललित शर्मा, विकास सिंगला, मोंगिया इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

No comments